वोटर निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करें यह प्रशासन की प्राथमिकता : डीसी
डीसी व एसपी ने पालोजोरी के सात क्रिटिकल बूथों का लिया जायजा और मौजूद सुविधाओं की जानकारी ली उन्होने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की
पालोजोरी . जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह देवघर डीसी विशाल सागर व एसपी राकेश रंजन ने लो सभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को प्रखंड के सात क्रिटिकल बूथों का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने मतदान केंद्रों में सुविधाओं की जानकारी ली और सुरक्षा-व्यवस्था व विधि-व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने ग्रामीण मतदाताओं से संवाद स्थापित कर उनसे निर्भीक होकर शत प्रतिशत लोगों से मतदान करने की अपील की. निरीक्षण के दौरान डीसी ने बताया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं में यह विश्वास जगाना है कि प्रशासन निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रतिबद्ध है. मतदान के दौरान कहीं किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए वहां सीआरपीएफ की तैनाती होगी. सेक्टर ऑफिसर को इसके लिए कई तरह के निर्देश दिये गये हैं. ताकि मतदाता निर्भीक होकर अपना मतदान कर सके. वहीं वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है. बताया कि बीएलओ स्तर पर 20 दिनों का विशेष कैंप लगाया गया था. इसमें नये मतदाताओं का नाम चढ़ाने के साथ-साथ मृत लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है. इसके कारण लोगों में जागरूकता आयी है. मौके पर एसडीओ मधुपुर आशीष अग्रवाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, एसडीपीओ सारठ, बीडीओ अमीर हमजा, सीओ शिशुपाल आर्य, पुलिस इंस्पेक्टर नागेंद्र मंडल, थाना प्रभारी संदीप कुमार, बूथों के सेक्टर ओफिसर, बीएलओ, संबंधित पंचायत के मुखिया फुरकान अंसारी, कुमार राजीव रंजन व संबंधित स्कूल के शिक्षक मौजूद थे.
निरीक्षण में स्कूली बच्चों को ड्रेस नहीं मिलने की जानकारी मिलने पर नाराज हुए डीसी
डीसी व एसपी के निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जमुआ में बच्चों के बीच पोषाक का वितरण नहीं किये जाने का मामला सामने आया. इसपर डीसी ने गहरी नाराजगी जताते हुए मौके पर मौजूद सहायक अध्यापक रियाज शेख से पोषक वितरण के संबंध में पूछताछ की. सहायक अध्यापक के पोषाक वितरण के संबंध में संतोषप्रद उत्तर नहीं देने पर कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल पोषाक वितरण सुनिश्चित करने को कहा. वहीं बीडीओ अमीर हमजा को भी निर्देश दिये.
डीसी सहित अन्य अधिकारियों ने लिया सारठ मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का लिया जायजा
डीसी ने अधिकारियों के साथ सारठ के मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का भी जायजा लिया. डीसी सहित अन्य अधिकारियो ने प्लांट संबंधी विशेष जानकारी मैनेजर से ली. प्लांट मैनेजर ने डीसी को बताया कि वर्ष 2021 में प्लांट चालू हुआ है. प्लांट की क्षमता 50 हजार लीटर है, जिससे वर्तमान में 45 हजार उत्पादन तैयार हो रहा है. अधिकारियों ने प्लांट के लैब, स्टोर, कोल्ड रूम, लोडिंग प्वाइंट, पैकिंग आदि की जानकारी लेते हुए निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी विशाल सागर ने प्लांट मैनेजर को निर्देश दिया कि स्कूली छात्रों को प्लांट में बुलाकर मिल्क प्रोसेसिंग के बारे में दिखायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है