Deoghar news : पंचायत स्तर पर लंबित आवेदनों को जल्द करायें निष्पादित : डीसी
देवघर डीसी ने समाहरणालय में 'प्रशासन गांव की ओर' के तहत किये जा रहे कार्यों को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया. उन्होंने कहा सुयोग्य लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करते हुए समस्याओं का त्वरित निदान करें.
संवाददाता, देवघर. सोमवार को समाहरणालय सभागार में डीसी विशाल सागर ने ‘‘गुड गवर्नेंस वीक’’ ( प्रशासन गांव की ओर ) के तहत किये जा रहे कार्यों को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. डीसी ने बताया कि 19 से 24 दिसंबर तक चलने वाले ‘‘गुड गवर्नेंस वीक’’ के तहत शत प्रतिशत सुयोग्य जनों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करते हुए समस्याओं का त्वरित निदान करें, साथ ही प्रखंड व पंचायत स्तर पर किये जा रहे कार्यों को लेकर डीसी ने बीडीओ व सीओ को जमीनी स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया. डीसी ने प्रखंड स्तर पर कैंप का आयोजन कर विभिन्न प्रमाण-पत्रों के लिए आमजनों की ओर से अप्लाई किये गये आवेदनों को निष्पादित करते हुए प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं कहा कि पंचायत स्तर पर लंबित सभी आवेदनों, जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र, आय व अन्य मामलों को 24 दिसंबर तक नियमानुसार निष्पादित करते हुए निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे. इस मौके पर डीडीसी नवीन कुमार, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, मधुपुर एसडीओ राजीव कुमार, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है