डीसी ने रिसिविंग सेंटर व मतगणना भवन का किया स्थल निरीक्षण

झारखंड विधानसभा चुनाव, 2024 के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विशाल सागर ने रिसिविंग सेंटर व मतगणना के लिए विभिन्न भवनों का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 9:15 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : झारखंड विधानसभा चुनाव, 2024 के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विशाल सागर ने रिसिविंग सेंटर व मतगणना के लिए विभिन्न भवनों का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये, ताकि चुनाव आयोग के जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप रिसिविंग सेंटर व मतगणना स्थल का चयन किया जा सके. डीसी ने देवघर कॉलेज भवन का निरीक्षण करने के दौरान मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना की व्यवस्था को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की और अधिकारियों को तैयारी पुख्ता कर लेने का निर्देश दिया. उन्होंने देवघर जिलांतर्गत तीनों विधानसभा (देवघर, सारठ व मधुपुर) के लिए अलग-अलग तैयारियों को लेकर विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया. इस क्रम में डीडीसी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. ——————— -देवघर कॉलेज सहित कई भवनों का किया अवलोकन, अधिकारियों को दिये निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version