Deoghar news : सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात नियमों का पालन करना हम सभी की जिम्मेवारी : डीसी

डीसी ने समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर मंगलवार को रवाना किया. उन्होंने बताया कि रथ के जरिये विभिन्न प्रखंडों में लोगों को जागरूक किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 7:31 PM

संवाददाता, देवघर. डीसी विशाल सागर ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया . इस दौरान डीसी ने युवाओं व नये चालकों से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के इस अभियान में सभी लोग सहयोग करें व सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करते हुए दूसरों को भी जागरूक करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके. वहीं कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि सड़क सुरक्षा जागरुकता रथ जिले के सभी प्रखंडों व अनुमंडल मुख्यालय में 31 जनवरी तक लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगा. इसके अलावा दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति को मदद करने हेतु भी लोगों को प्रेरित करेगा.

उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने को लेकर नये चालकों व युवाओं को जागरूक किया जायेगा. डीसी ने मुख्य रूप से युवाओं से अपील करते हुए यातायात नियमों के पालन अत्यंत आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना की वजह से होने वाली क्षति ऐसी घटना है, जिसकी पूर्ति करना संभव नहीं है. इसलिए आवश्यक है कि हम सभी सावधान होकर वाहन नियमों का पालन करते हुए वाहन चलायें. मौके पर डीएफओ अभिषेक भूषण, जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आईंद, नजारत उपसमाहर्ता मनोज कुमार, यातायात डीएसपी आदि थे.

वाहनों की संख्या में हो रही वृद्धि के दृष्टिकोण से यातायात नियमों का पालन जरूरी : डीसी

इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों जैसे- हेलमेट का उपयोग करना, शराब पीकर या फोन पर बात करते हुए गाड़ी न चलाना, रैश ड्राइविंग न करना, ओवरटेक न करना आदि नियमों का पालन वाहन चलाते समय अवश्य करना चाहिए. बताया कि वर्तमान समय में जैसे-जैसे आबादी बढ़ रही है, वैसे-वैसे वाहनों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है. ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक है कि सड़कों पर वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा से संबंधित यातायात नियमों का पालन अवश्य रूप से किया जाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version