Jharkhand News: देवघर में लखराज जमीन की रजिस्ट्री के मुद्दे पर वीर कुंवर सिंह चौक पर चल रहे अनशन में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री के बयान को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान संविधान के दायरे में रहकर ही निकालता है, भड़काऊ बयान से नहीं. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में रोजाना हजारों, लाखों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन-पूजा के लिए आते हैं, उनकी सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. ऐसे में लोगों को उकसाकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को खतरे में डालने का प्रयास किया जा रहा है.
लखराज जमीन मामले का जल्द होगा समाधान
डीसी ने कहा कि एक ब्राह्मण समाज को प्रतिनिधित्व करने वाले से ऐसी भाषा की उम्मीद लोग नहीं करते हैं. यह अत्यंत दुख की बात है. उन्होंने कहा कि लखराज जमीन की खरीद-बिक्री मामले के समाधान के लिए कानूनी एवं प्रशासनिक पहल की जा रही है और बहुत जल्दी इसका निदान किया जायेगा. कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार संविधान किसी को नहीं देता है.
भट्ठर धर्मशाला न्यास बोर्ड की संपत्ति
डीसी ने कहा है कि भट्टर धर्मशाला न्यास बोर्ड की संपत्ति है. इसके बावजूद उक्त धर्मशाला के लिए अपने पांच करोड़ दे देने की गलती के लिए प्रशासन के साथ गुंडागर्दी पर उतर जाना जायज नहीं है. इसके लिए कानून अपना काम करेगा.
Also Read: झारखंड : देवघर के 65 हजार किसानों के लिए खुशखबरी, इसी महीने उनके खाते में आयेंगे 35 करोड़ रुपये
पदाधिकारियों को बुलाकर बेइज्जत करना सही नहीं
उन्होंने कहा कि जिले के तमाम उच्च पदाधिकारियों को झूठी खबर भेजकर अनशन तोड़ने की बात करते हैं. अनेकों बार पदाधिकारी वहां पहुंचते हैं तो उन्हें घंटों बैठा कर बेइज्जत किया गया. इस तरह का कृत्य सही नहीं है.