Deoghar news : जिले में मैट्रिक के लिए 73 व इंटर के लिए बनाये जायेंगे 41 परीक्षा केंद्र, सफल संचालन के लिए डीसी ने अधिकारियो को दिये निर्देश
जिलेभर में मैट्रिक व इंटर परीक्षा के सफल संचालन के लिए डीसी ने बैठक कर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये. वहीं कहा कि बच्चों की सुविधा को देखते हुए परीक्षा केंद्रों की दूरी अधिक न हो इसका ध्यान रखें.
वरीय संवाददाता, देवघर . कदाचारमुक्त वातावरण में मैट्रिक व इंटर परीक्षा का आयोजन कराने को लेकर उपायुक्त विशाल सागर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीसी की अध्यक्षता में सोमवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान डीसी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा को लेकर बच्चों की सुविधा को देखते हुए परीक्षा केंद्रों की दूरी ज्यादा न हो. ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न उठानी पड़े.
डीसी ने जिले में मैट्रिक की परीक्षा के लिए 73 व इंटर के लिए 41 परीक्षा केंद्र पर की जाने वाले तैयारियों के अलावा वज्रगृह से जुड़ी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीसी ने कहा कि परीक्षाओं को निष्पक्ष व नकल रहित संपन्न कराने की जिम्मेवारी व जवाबदेही हम सभी की है. इस दौरान मधुपुर अनुमंडल के परीक्षा केंद्रों पर मिलने वाली सुविधाएं व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.बैठक में मौजूद थे
उपरोक्त बैठक में डीइओ बिनोद कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, एडीपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएसई मधुकर कुमार, आरमित्रा प्लस-टू स्कूल के प्राचार्य डॉ सुशील यादव के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है