12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News :योजनाओं के प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन में शिथिलता बरते तो होगी कार्रवाई : डीसी

समाज कल्याण, कल्याण विभाग और सामाजिक सुरक्षा विभाग से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता लायें. सभी कल्याणकारी योजनाओं की व्यापक प्रचार-प्रसार और योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता बरती गयी, तो कड़ी कार्रवाई होगी. उक्त बातें डीसी विशाल सागर ने सोमवार को समाहरणालय में कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों से कही.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : समाज कल्याण, कल्याण विभाग और सामाजिक सुरक्षा विभाग से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता लायें. सभी कल्याणकारी योजनाओं की व्यापक प्रचार-प्रसार और योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता बरती गयी, तो कड़ी कार्रवाई होगी. उक्त बातें डीसी विशाल सागर ने सोमवार को समाहरणालय में कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों से कही. उन्होंने कहा कि जितनी भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जिले में चल रही हैं शत-प्रतिशत लाभुकों को लाभान्वित करें. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों का सत्यापन करके अविलंब लाभुकों को योजना से जोड़ें. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि 10 दिनों के अंदर शेष बचे छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण करें. डीसी ने सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप किये जा रहे कार्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करें. योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करवायें और योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ पहुंचायें. लक्ष्य के अनुरूप कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी प्रकट करते हुए डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को योजना के लाभ से जोड़ें, ताकि जिले के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने कल्याण विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक व प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना की वस्तुस्थिति की जानकारी ली. बैठक में डीसी ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं (वृद्धा, विधवा, दिव्यांग, सर्वजन पेंशन व मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना आदि) के तहत लाभुकों को दिये जा रहे लाभ की वस्तुस्थिति से अवगत हुए. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभुकों का सत्यापन करें और अहर्ता रखने वाले नये योग्य लाभुकों को पेंशन योजनाओं से जोड़ें. बैठक में डीडीसी नवीन कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दूबे, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, प्रभारी पदाधिकारी सहायक सुरक्षा कोषांग सरिता भारती आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स समाज कल्याण, कल्याण व सामाजिक सुरक्षा विभाग से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता लाने का दिया निर्देश -शत-प्रतिशत लाभुकों को जनकल्याणकारी योजनाओं से करें लाभान्वित -जिले में 10 दिनों के अंदर शेष बचे छात्रों के बीच साइकिल वितरण करें –सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों का सत्यापन करें और लाभुकों को योजना से जोड़ें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें