प्रमुख संवाददाता, देवघर : मंगलवार को डीसी विशाल सागर ने एसपी माइंस चितरा कोलियरी के अधिकारियों के साथ बैठक करके कोलियरी के विस्तारीकरण के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने एसपी माइंस के महाप्रबंधक को निर्देश दिया कि चितरा कोलियरी 50 एकड़ भूमि से संबंधित राशि जल्द भुगतान करे. डीसी ने महाप्रबंधक को निर्देश दिया कि डीड डॉक्यूमेंटशन से संबंधित सारी प्रक्रियाओं को पूर्ण कराते हुए जल्द से जल्द निर्धारित प्रपत्र में जिला मुख्यालय में संबंधित कार्यालय को उपलब्ध करायें. बैठक में उन्होंने महाप्रबंधक को यह भी निर्देश दिया कि सीएसआर की राशि को स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण आदि के क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार खर्च करें ताकि सामूहिक प्रयास से एक बड़ा बदलाव लाया जा सके. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समहार्ता, महाप्रबंधक एसपी माईंस (इसीएल) चितरा एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी व चितरा कोल माईंस के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. हाइलाइट्स देवघर डीसी ने एसपी माइंस के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये निर्देश 50 एकड़ भूमि से संबंधित राशि जल्द भुगतान करने का निर्देश चितरा कोलियरी के जीएम को दिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है