Deoghar News : 16 आवेदन स्वीकृत, अनुकंपा पर चौकीदार पद की नियुक्ति की अनुशंसा
डीसी विशाल सागर ने गुरुवार को समाहरणालय में स्थापना व अनुकंपा समिति की बैठक की. इसमें सभी विभागों समेत प्रखंड व अंचलों से आये अनुकंपा से संबंधित मामलों के साथ रिक्त पदों, पेंशन से जुड़े मामलों की समीक्षा की गयी. डीसी विभिन्न कार्यालयों में सेवानिवृत हुए कर्मियों के बाद रिक्त पदों की जानकारी ली.
प्रमुख संवाददाता, देवघर : डीसी विशाल सागर ने गुरुवार को समाहरणालय में स्थापना व अनुकंपा समिति की बैठक की. इसमें सभी विभागों समेत प्रखंड व अंचलों से आये अनुकंपा से संबंधित मामलों के साथ रिक्त पदों, पेंशन से जुड़े मामलों की समीक्षा की गयी. डीसी विभिन्न कार्यालयों में सेवानिवृत हुए कर्मियों के बाद रिक्त पदों की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अनुकंपा व पेंशन से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन करें. बैठक में वर्ग ग व घ पदों के लिए कुल 17 अनुकंपा से जुड़े आवेदनों में 16 आवेदनों को स्वीकृति दी गयी.
डीसी ने कहा कि अनुकंपा से संबंधित आवेदनों पर किसी प्रकार की आपत्ति है या नहीं, इसकी भी जांच करा लें. बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्थानांतरण व पदस्थापन को लेकर भी निर्देश दिये. अनुकंपा के आधार पर चौकीदार के पद पर चार आवेदनों में से दो आवेदनों को समिति की स्वीकृति मिली. एक आवेदन की जांच प्रतिवेदन मांगी गयी है. बैठक में डीडीसी नवीन कुमार, एसडीओ देवघर रवि कुमार, एसडीओ मधुपुर राजीव कुमार, जिला स्थापना उपसमाहर्ता मनोज कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल देवघर मनोज कुमार महतो, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी व संबंधित अधिकारी मौजूद थे.हाइलाइट्स
डीसी ने की स्थापना व अनुकंपा समिति की बैठकअनुकंपा से जुड़े मामलों को नहीं रखें लंबित : डीसी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है