जैक 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को डीसी ने किया सम्मानित

जिलास्तरीय सम्मान समारोह में डीसी विशाल सागर ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) 12वीं साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 1:05 AM

वरीय संवाददाता, देवघर जिलास्तरीय सम्मान समारोह में डीसी विशाल सागर ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) 12वीं साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. सभी प्रखंडों के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका हाइस्कूल, आरमित्रा प्लस-2 स्कूल, देवघर कॉलेज, मधुपर कॉलेज, एएस कॉलेज, बाजला कॉलेज व यूपीजी प्लस-2 हाइस्कूल के बच्चों को समाहरणालय सभागार में प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया गया. समारोह में डीसी ने छात्र-छात्राओं को आने वाले दिनों में पूरी लगन और मेहनत से निरंतर आगे बढ़ते रहने के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकानाएं दी. उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया और इंटरनेट का सही इस्तेमाल करते हुए समय का सदुपयोग अपने जीवन में सुनिश्चित करें और कभी किसी से अपनी तुलना नहीं करें. 12वीं कक्षा के बाद भी बहुत मौके आप सभी का इंतजार करेगी. आने वाली परीक्षाओं में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा, जिसमें आप सभी विद्यार्थी बेहतर करेंगे. बच्चों की इस सफलता पर डीसी ने कहा कि आपकी यह उपलब्धि से जिले का गौरव बढ़ा है. बच्चे जिस तरह से आगे बढ़ रहे हैं, यह संकेत है कि समाज अच्छी दिशा में जा रहा है. सरकारी स्कूल के बच्चे भी अच्छा कर सकते हैं, यह आप सभी ने चरितार्थ किया है. डीसी ने 12वीं साइंस में 94 प्रतिशत अंक लाने वाले सूरज कुमार, 12वीं कॉमर्स में 92.2 प्रतिशत अंक लाने वाली भावना सिन्हा व 12वीं आर्ट्स में 83.8 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली सेनन शौर्य के साथ बेहतर प्रदर्शन करने वाले अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित किया. डीसी ने जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन में भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को भी पुरस्कृत कराने की बात कही है. कार्यक्रम में डीइओ बिनोद कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी के अलावा शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version