Deoghar News : बाबा मंदिर को जोड़ने वाले संपर्क पथों में होगी बैरिकेडिंग
डीसी सह बाबा मंदिर प्रशासक विशाल सागर ने गुरुवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर बसंत पंचमी और मकर संक्रांति को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये.
संवाददाता, देवघर : डीसी सह बाबा मंदिर प्रशासक विशाल सागर ने गुरुवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर बसंत पंचमी और मकर संक्रांति को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये. साथ ही मंदिर प्रांगण, क्यू कॉम्प्लेक्स व रुटलाइन के अलावा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई व कचरे के उठाव को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया, ताकि मंदिर के आसपास के क्षेत्रों को 24 घंटे स्वच्छ रखा जा सके. डीसी ने कहा कि मंदिर आसपास के क्षेत्रों के रूटलाइन में विशेष साफ-सफाई के अलावा क्यू कॉम्प्लेक्स की स्पाइरल लाइन को दुरुस्त रखें. मंदिर प्रांगण को अतिक्रमण मुक्त रखने के अलावा साफ-सफाई के कार्यों को बेहतर बनाने का निर्देश दिया. मकर संक्रांति व बसंत पंचमी को लेकर श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा व स्वास्थ्य-व्यवस्था मिले, इसका ध्यान रखा जाये. शीघ्रदर्शनम काउंटर जाकर व्यवस्था को और भी सुदृढ़ व पारदर्शी बनाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश संबंधित अधिकारी एवं एजेंसी को दिया. अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बाबा मंदिर को जोड़ने वाले संपर्क पथों को स्टील बैरिकेडिंग करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया, ताकि गलियों में दुकानों के अतिक्रमण की वजह से श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े. मौके पर मंदिर प्रभारी सह एसडीएम रवि कुमार, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, सहायक मंदिर प्रभारी सह जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, एनआरईपी कार्यपालक अभियंता आदि मौजूद थे.हाइलाइट्स डीसी ने मंदिर बसंत पंचमी को लेकर विधि व्यवस्था का लिया जायजा शीघ्रदर्शनम व्यवस्था को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने का निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है