15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिम जनजाति समुदाय के विकास के लिए सरकार चला रही हैं कई महत्वपूर्ण योजनाएं : डीसी

सोनारायठाढ़ी की महापुर पंचायत के घसको आम बगान मैदान में शिविर लगाया गया, जिसमें डीसी व डीडीसी समेत अन्य अधिकारियों ने समुदाय के बीच राशन, ऋण और साइकिल का वितरण किया.

सोनारायठाढी़. प्रखंड क्षेत्र की महापुर पंचायत के घसको आम बगान मैदान में सोमवार को आदिम जनजाति से जुड़े समुदाय के विकास को लेकर विशेष शिविर का उद्घाटन डीसी विशाल सागर, डीडीसी नवीन कुमार, डीएसओ नरेश रजक, डीडब्ल्यूओ दयानंद दुबे, जिप सदस्य सलीमा खातून, मुखिया बहामुनी मुर्मू, पंसस रानी मुर्मू समेत अन्य लोगों ने किया. शिविर का आयोजन बीडीओ नीलम कुमारी व सीओ संजय कुमार शुक्ल की देखरेख में किया गया. मौके पर डीसी विशाल सागर ने कहा कि आदिम जनजाति परिवार के समुचित विकास को लेकर सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है, ताकि आदिम जनजाति के लोगों को अपना विकास करने में सहयोग मिल सके. इसके लिए परिवार के सदस्यों को राशन, स्वरोजगार के लिए ऋण, समेत कई योजनाएं का लाभ दिया जा रहा है. शिविर में डीसी ने आदिम जनजाति के दस लाभुकों के बीच राशन का वितरण किया. जेएसएलपीएस के तहत दो महिलाओं को स्वरोजगार के लिए एक-एक लाख के चेक दिय. वहीं फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत तीन महिलाओं में दस हजार के चेक बांटे गये, अधिकारियों ने सावित्री बाई फुले समृद्धि योजना के तहत लाभुकों के बीच 25 हजार के चेक सौंपे. वहीं 52 छात्रों के बीच साइकिल का भी वितरण किया, साथ ही 87 लाभुकों के बीच बिजली बिल माफ़ी प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया. सात लाभुकों के बीच बतख चूजों का वितरण किया गया, मौके पर प्रखंड समन्वयक अभिषेक कुमार, जन प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुशील कुमार झा, जनसेवक भूषण मंडल, 20सूत्री अध्यक्ष नजाबुल अंसारी, सदस्य कृष्णा पासवान, आलम अंसारी, बहरुद्दीन अंसारी, मुख़्तार अंसारी समेत आदिम जनजाति समुदाय के दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें