23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने देवघर एयरपोर्ट के कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिया निर्देश

बैठक में जिला भूअर्जन पदाधिकारी सुभ्रा रानी, एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, एपीआरओ रोहित विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

देवघर एयरपोर्ट के निर्माण से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक डीसी विशाल सागर ने बुधवार को समाहरणालय में की. समीक्षा के दौरान डीसी ने पूर्व में दिये गये निर्देशों के आलोक में पूर्ण हो चुके कार्यों पर चर्चा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट परिसर के आसपास चिह्नित कुल सात मकानों को नियमानुसार मुआवजा राशि भुगतान करते हुए जल्द से जल्द हटायें. डीसी ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार नाइट लैंडिंग में बाधक सात ऊंचे भवनों को तोड़ने का निर्देश दिया गया है, ताकि देवघर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा जल्द शुरू की जा सके. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि एयरपोर्ट के आस-पास किसी प्रकार का अवैध निर्माण कार्य न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखें. आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करें. बैठक में जिला भूअर्जन पदाधिकारी सुभ्रा रानी, एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, एपीआरओ रोहित विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

यातायात पुलिस ने 35 वाहनों से वसूला 1.12 लाख का जुर्माना

देवघर में यातायात थाना की पुलिस द्वारा नगर थाना क्षेत्र के जटाही, बाजला चौक व कुंडा मोड़ के इलाके में वाहन जांच अभियान चला कर 37 वाहन चालकों के वाहन से संबंधित कागजातों के जांच किये. मौके पर चार बाइक चालकों का लाइसेंस जब्त किया. वहीं जुर्माना का राशि भुगतान नहीं कर पाने वाले चालकों के दो बाइक जब्त कर थाना परिसर लाया गया. इनके अलावा 35 वाहन चालकों से एक लाख 12 हजार रुपये रुपये जुर्माना वसूला गया.

Also Read: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष संताल परगना दौरे पर देवघर पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें