देवघर जिले में निर्वाचन से जुड़े कार्यों की डीसी ने की समीक्षा
एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सेक्टर दंडाधिकारियों के साथ बूथ निरीक्षण करें और रूट चार्ट से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर लें. निर्वाचन से जुड़े कार्यों को समय पर पूर्ण करें.
देवघर : शुक्रवार को समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विशाल सागर ने निर्वाचन से जुड़े कार्यों की समीक्षा की. बैठक में डीसी ने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्रों के सेक्टर एवं रूट चार्ट से संबंधित प्रतिवेदन समय पर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायें. उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि चुनाव एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसमें हर किसी का सहयोग अपेक्षित है. इस कार्य में हम सभी को एक दूसरे सहयोग करना चाहिए ताकि चुनाव को सुरक्षित एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव को सम्पन्न कराया जा सके. ऐसे में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी एकदूसरे का सहयोग करते हुए कार्य करें, ताकि निर्वाचन से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं हो. डीसी ने सभी बीडीओ, सीओ, सभी थाना प्रभारियों से निर्वाचन के विभिन्न कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की.
बूथ व रूट का निरीक्षण कर प्रतिवेदन तैयार करें : एसपी
एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सेक्टर दंडाधिकारियों के साथ बूथ निरीक्षण करें और रूट चार्ट से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर लें. निर्वाचन से जुड़े कार्यों को समय पर पूर्ण करें.
बैठक में ये सभी अधिकारी मौजूद थे : इस बैठक में डीडीसी डॉ ताराचंद, एसडीओ मधुपुर आशीष अग्रवाल, एसडीपीओ देवघर व सारठ, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, हेडक्वार्टर डीएसपी, सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, एपीआरओ एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
Also Read: देवघर : पकड़े गये दो आरोपियों के पास से 24 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद