देवघर : किसी भी स्थिति में जेल के अंदर आपत्तिजनक वस्तु नहीं पहुंचे. जेल की सुरक्षा में लगे अफसर व जवान विशेष रूप से इसका ध्यान रखें. जेल में आने वालों की गंभीरता से गहन चेकिंग करें. इसके लिए रोस्टर बनाकर रोजाना चेकिंग अभियान चलायें. उक्त निर्देश डीसी विशाल सागर ने देवघर सेंट्रल जेल के औचक निरीक्षण के बाद अधिकारियों व जवानों को दिया. उन्होंने कहा कि जेल की व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ जेल मैनुअल के हिसाब से कैदियों को हर संभव सुविधा मिले.
देवघर डीसी ने जेल परिसर के निरीक्षण के क्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि 24 घंटे सीसीटीवी के जरिए कंट्रोल रूम से निगरानी रखें और हमेशा एक्टिव रहें. उन्होंने सेंट्रल जेल में तैनात कर्मियों व जवानों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके. निरीक्षण के दौरान डीसी के साथ एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, एसडीओ दीपांकर चौधरी, जेल अधीक्षक सत्यदेव चौधरी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे.
Also Read: देवघर : छात्राओं को जेंडर आधारित हिंसा की दी गयी जानकारी