12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी-एसपी ने परेड के फाइनल पूर्वाभ्यास का किया निरीक्षण

केकेएन स्टेडियम में डीसी विशाल सागर व एसपी अजित पीटर डुंगडुंग की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया.

वरीय संवाददाता, देवघर :

केकेएन स्टेडियम में डीसी विशाल सागर व एसपी अजित पीटर डुंगडुंग की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया. दोनों अधिकारियों ने परेड के फाइनल पूर्वाभ्यास का निरीक्षण कर सलामी ली. इसके पश्चात डीसी ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया व सभी ने राष्ट्रगान गाये. इसके बाद परेड के फाइनल पूर्वाभ्यास का विधिवत समापन की घोषणा की गयी. परेड पूर्वाभ्यास में जैप-5 के जवानों की टुकड़ी सहित महिला/पुरुष जिला बल के पुलिस जवान, गृह रक्षा वाहिनी की टुकड़ी, आरके मिशन विद्यापीठ की बैंड टीम, स्कूली बच्चों की टीम व एनसीसी कैडेट्स की टुकड़ी शामिल रही. परेड कमांडर की भूमिका में सार्जेंट मेजर रोशन मरांडी मौजूद रहे. परेड का पूर्वाभ्यास कई दिनों से चल रहा था. डीसी ने सभी का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि चेहरे पर आत्मविश्वास, उत्साह और राष्ट्र प्रेम की ऊर्जा के साथ कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना शत-प्रतिशत योगदान दें. उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय झंडोत्तोलन के मुख्य समारोह के साथ-साथ संध्या में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में झारखंड की कला संस्कृति व इतिहास के साथ-साथ देश की गौरवशाली गाथा को भी प्रदर्शित किया जायेगा. उन्होंने जिले के लोगों से मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. इस दौरान उपरोक्त के अलावा जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें