यातायात व्यवस्था सुधार के लिए डालमिया कूप से गांधी चौक तक अतिक्रमण हटाएं : डीसी
डीसी विशाल सागर पहुंचे मधुपुर अनुमंडल कार्यालय
मधुपुर. अनुमंडल कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त विशाल सागर ने विधि, सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने अधिकारियों के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही अनुमंडल कोर्ट की पेंडेंसी के अलावा प्रधानी वाद से जुड़े मामलों को निपटाने का निर्देश दिया. इस दौरान उपायुक्त ने मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत सुगम व सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर एसडीओ को निर्देश दिया. साथ ही उपायुक्त ने वाहनों के सुगमतापूर्वक आवागमन के लिए डालमिया कूप से लेकर गांधी चौक को अतिक्रमण मुक्त करते हुए सुदृढ़ यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर और नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने नगर परिषद में साफ-सफाई एवं कचड़ा उठाव की व्यवस्था पर विशेष फोकस करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. साथ ही एसडीओ को निदेशित किया कि समय-समय पर अपने अधिनस्थ प्रखंड व अंचल कार्यालयों का निरीक्षण करते रहें, जिससे आमजनों की समस्याओं का निराकरण समय पर होता रहे. उन्होंने अनुमंडल परिसर अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए कर्मियों व कार्यालयों के क्रियाकलापों से अवगत हुए. साथ ही उपायुक्त ने अनुमंडल कार्यालय मधुपुर के कार्यालय कर्मियों व अधिकारियों को कहा कि अनुशासन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी पूर्वक करें, ताकि जनमानस की समस्याओं का निराकरण तीव्र गति से किया जा सके. आगे उपायुक्त ने कार्यालय निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति, उपस्थिति पंजी एवं बायोमेट्रिक अटेंडेंस की स्थिति से अवगत हुए. मौके पर एसडीओ मधुपुर राजीव कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी विनय कुमार पांडे, बीडीओ अजय कुमार दास, अंचल अधिकारी मधुपुर यामुन रवि दास एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. —————————- उपायुक्त ने अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है