प्रमुख संवाददाता, देवघर . डीसी के निर्देश पर डीडीसी नवीन कुमार ने विकास भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला आधार निगरानी समिति की बैठक की. बैठक में उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कार्यालय को सभी टैबलेट को एक्टिव करने का निर्देश दिया, ताकि 0-5 वर्ष के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत आधार बनाना सुनिश्चित हो. डीडीसी ने आइपीपीबी (इंडियन पोस्ट पैमेंट बैंक) के टैब से देवघर जिला के छूटे हुए 0-5 आयु वर्ग के आधार कार्ड से वंचित सभी बच्चों का नया आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया.
समाहरणालय परिसर में एक आधार पंजीकरण केंद्र को खोलें
डीडीसी ने जिला मुख्यालय (समाहरणालय परिसर )में एक आधार पंजीकरण केंद्र का स्थापना करने का निर्देश दिया. उन्होंने सारठ, सारवां और देवीपुर प्रखंड मुख्यालय में स्थापित आधार पंजीकरण केंद्र को एक्टिव करने को कहा. साथ ही 18 आयु वर्ग के लोगों का नया आधार बनाने के लिए स्टेट पोर्टल में आये हुए सभी आवेदनों का निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया. वहीं 10 वर्ष से अधिक पुराने बने हुए आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंंने पूरी आधार अपडेशन की सतत निगरानी का निर्देश जिला आधार निगरानी समिति को दिया.
स्कूल के बच्चों को आधार पंजीकरण अद्यतन करें
उन्होंने डीएसइ को निर्देश दिया कि शिक्षा विभाग द्वारा बीआरसी में कार्यरत आधार किट का उपयोग करते हुए स्कूल में अध्यनरत सभी बच्चों का शत प्रतिशत आधार पंजीकरण/अद्यतन एवं अनिवार्य बायोमेट्रिक अद्यतन करायें.
बैठक में ये सभी अधिकारी थे शामिल :
इस बैठक में डीएसपी, डीएसइ, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक-एसबीआइ, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, वरिष्ठ प्रबंधक-आइपीपीबी, परियोजना प्रबंधक- यूआईडी, पोस्ट मास्टर-देवघर, डीपीओ- यूआईडी-देवघर, सीएससी प्रबंधक एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है