Deoghar news : नशा मुक्त समाज बनाने में समाज के सभी वर्गों का सहयोग जरूरी : डीडीसी
देवघर डीडीसी ने बुधवार को नशामुक्त भारत अभियान की सफलता के लिए जागरुकता रथ व रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.वहीं इस दौरान लोगों से इस मसले पर सहयोग करने को कहा.
प्रमुख संवाददाता, देवघर . डीडीसी ने बुधवार को नशामुक्त भारत अभियान-2025 के सफल संचालन को लेकर समाहरणालय परिसर से जागरुकता रथ व रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों से डीडीसी ने कहा कि जागरुकता रथ से नशामुक्त समाज के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा, साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरुकता अभियान चलाते हुए समाज में नशीले पदार्थों के खतरे और उसके नकारात्मक प्रभाव के बारे में लोगों को अवगत कराया जायेगा. नशामुक्त जागरुकता अभियान के तहत स्कूलों, कॉलेजों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बड़े पैमाने पर जागरुकता फैलाने व अभियान चलाने का उन्होंने निर्देश दिया.
डीडीसी ने लोगों से की तंबाकू मुक्त जिला बनाने की अपील
इस दौरान डीडीसी ने अपील किया कि हमलोगों को अपने जिले को पूर्ण रूप से तंबाकू मुक्त जिला बनाने की मुहिम शुरू करने की आवश्यकता है, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को तंबाकू के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके. मौके पर उत्पाद अधीक्षक संजय श्रीवास्तव, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना कुमारी, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी, वरीय महिला पर्यवेक्षिका, एनजीओ के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है