Deoghar news : डीडीसी ने मोहनपुर के पोस्तावरी में मनरेगा योजनाओं का किया निरीक्षण

देवघर डीडीसी ने शुक्रवार को मोहनपुर प्रखंड कार्यालय में कर्मियों व पदाधिकारियों के साथ योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. वहीं पोस्तावरी पंचायत में योजनाओं को देखा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 8:24 PM

प्रतिनिधि, मोहनपुर. डीडीसी नवीन कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय मोहनपुर के सभागार मे बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, बीपीओ रेनू प्रभा समेत प्रखंड कर्मी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता आदि के साथ बैठक की. इस दौरान डीडीसी ने पंचायतवार प्रधानमंत्री आवास योजना,अबुआ आवास योजना, मनरेगा के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं जैसे बिरसा सिंचाई संवर्धन कूप मिशन योजना, पोटो-हो खेल योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, डोभा, टीसीबी,आम बगवानी आदि योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए बीडीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये, साथ ही 80 प्रतिशत अपूर्ण योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके अलावा लंबित आवास योजनाओं को दो सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक के बाद डीडीसी ने प्रखंड की ग्राम पंचायत पोस्तवारी मे मनरेगा के तहत किये गये विभिन्न योजनाओं जैसे बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिचाई कूप संवर्धन योजना, आम बागवानी योजना, डोभा आदि का निरीक्षण किया गया. वहीं इस दौरान उस इलाके के ग्रामीणों से कई तरह की जानकारी ली. मौक़े पर डीआरडीए देवघर केी पदाधिकारी प्रीति कुमारी, मनोज कुमार,अनुज कुमार,कनीय अभियंता दीपेंद्र कुमार, राजेश झा, विनय ठाकुर, पूर्व मुखिया नरेश यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version