प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह बाजार के श्री रेस्ट हाउस के कमरे से शुक्रवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया. होटल के कमरा नंबर तीन में अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ है, जिसकी पहचान बिहार के शेखपुरा जिला अंतर्गत शेखपुरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच के मखदुमपुर निवासी 39 वर्षीय पंकज कुमार के रूप में हुई है. होटल कर्मी के अनुसार, पंकज कुमार अत्यधिक शराब के नशे में था. घटना की सूचना पाकर थाना से इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दीपक कुमार पुलिस पदाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. इसके बाद शव को कमरे से बाहर निकला गया तथा उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया गया. होटल कर्मी सौरभ कुमार व आशीष कुमार ने बताया कि पंकज देर रात करीब एक बजे होटल पहुंचा और कमरा बुक किया. वह कमरे में अपना सामान रख कर बाहर निकल गया था. कुछ देर के बाद सिगरेट पीते हुए आया और कमरा में चला गया. दूसरे दिन सुबह करीब 11 बजे तक नहीं उठने के बाद कर्मी उसे उठाने गये. काफी देर तक आवाज देने के बाद भी नहीं उठा, तो कर्मी दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किये, तो देखा कि बेड पर पंकज मृत पड़ा हुआ है. उसने बेड पर उल्टी की थी तथा उसके नाक से खून निकला हुआ था. वहीं बाथरूम का बेसिन टूटा हुआ था. इसके बाद घटना की सूचना थाने को दी. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दीपक कुमार, एसआइ उदय कुमार सिंह, राजेंद्र सिंकु, एएसआइ अजीत कुमार तिवारी, अमरेश कुमार सिंह होटल पहुंचे और जांच की. साथ ही शव को बरामद किया. जांच के दौरान पुलिस ने कमरा से मृतक का बैग, आधार कार्ड बरामद किया. पुलिस ने बताया कि संभवत: युवक अत्यधिक शराब के नशे में था. शराब पीने के कारण उसकी मौत हो गयी होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा किया जायेगा. पुलिस ने मृतक के मोबाइल से घटना की जानकारी उसके परिजन को दे दी है. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हाइलाइट्स शेखपुरा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर का रहनेवाला था मृतक पंकज कुमार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है