डढ़वा नदी में मिला शव, परिजन जता रहे हत्या की आशंका, पुलिस कह रही डूबने से हुई मौत

देवघर जिले की डड़वा नदी में पड़े एक युवक की लाश नगर थाने की पुलिस ने बरामद की है. पुलिस इस मामले में जहां युवक के डूबने से मौत की बात कह रही है, वहीं परिजन हत्या मान रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 1:32 AM

वरीय संवाददाता, देवघर सत्संग-भिरखीबाद पथ स्थित डढ़वा पुल के उत्तर तरफ नदी की पानी में पड़े हिरना निवासी एक युवक की लाश नगर थाने की पुलिस ने बरामद की है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हिरना मुहल्ला निवासी टोटो चालक शाहरुख मल्लिक (29 वर्ष) के तौर पर की गयी है. डढ़वा नदी पुल के पास से पुलिस ने उसका टोटो भी बरामद कर लिया है. सूचना मिलते ही आसपास गुलीपाथर के लोग और मृतक के परिजन सहित हिरणा मुहल्ले के लोग भी घटनास्थल पर आये. पुलिस को बताया गया कि सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे शाहरुख को बच्चों ने डढ़वा पुल के पास टोटो खड़ी कर नदी तरफ जाते देखा था. उस दौरान उसके नशे में होने की बात कही गयी. नशे में रहने के कारण वह डढ़वा नदी पुल के पास पड़े ईंट के टुकड़ों के पास गिरा भी. इसके कुछ ही देर बाद बच्चों ने उसके नदी में डूबने की जानकारी गांव वालों को दी थी. हालांकि बच्चों की बातों पर बड़ों को विश्वास नहीं हो रहा था. इस बीच डढ़वा पुल के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने यह सूचना नगर थाना प्रभारी के सरकारी मोबाइल नंबर पर कॉल कर देने की बात कही. किंतु पुलिस सोमवार को वहां नहीं पहुंची. इधर, मंगलवार करीब 10:30 बजे डढ़वा नदी में गुलीपाथर गांव के नीचे एक युवक के शव पानी में होने की सूचना नगर थाने को दी गयी तो थाना प्रभारी राजीव कुमार सहित एसआई प्रशांत कुमार, अजय कुमार सिंह, ओपी सिंह, घनश्याम गंझू पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पानी से निकलवाकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया. पुलिस के आग्रह पर सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक की दोनों आंखों के नीचे जख्म भी था. हालांकि, नगर थाने की पुलिस कह रही है कि आसपास के लोगों से उनलोगों को पता चला कि युवक की पानी में डूबने से मौत हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसके मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. इधर, मृतक की बहन हिरना निवासी चांदनी बीबी ने भाई के हत्या की आशंका जतायी है. इस संबंध में उसने नगर थाने में आवेदन देकर भाई के ससुराल वालों द्वारा उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. समाचार लिखे जाने तक नगर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version