Loading election data...

देवघर : रेलवे ट्रैक पर मिला शव, सिर गायब, पुलिस ने सिर की खोजबीन की, पर नहीं चला पता

पुलिस ने आसपास के इलाके व रेलवे ट्रैक पर सिर की खोजबीन की, मगर कुछ पता नहीं चला. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह को स्टेशन के एक अधिकारी द्वारा उक्त स्थान के पोल संख्या 2/3-2/2 के रेलवे लाइन के पास एक शव होने की सूचना थाने में दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2023 1:34 AM

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के बदनाटिल्हा के समीप रेलवे ट्रैक के पास से पुलिस ने गुरुवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ. रेलवे ट्रैक पर मृतक का धड़ कटा अवस्था में पाया गया, जबकि सिर मौके पर से गायब था. घटना की सूचना पाकर जसीडीह थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद सहित पुलिस पदाधिकारी व आरपीएफ पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पड़ताल शुरू की. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस को मृतक के पॉकेट से पर्स व ड्राइविंग लाइसेंस मिला. लाइसेंस में कुंडा थाना क्षेत्र के 31 वर्षीय विक्की कुमार (पिता नंदकिशोर साह) अंकित है. जबकि पर्स से 12 अप्रैल का दुर्ग से हटिया स्टेशन तक रेलवे यात्रा टिकट मिला है. पुलिस उक्त कागजात की भी जांच कर रही है कि ड्राइविंग लाइसेंस मृतक का है या फिर किसी दूसरे का. लाइसेंस में अंकित नाम व पते की जानकारी कुंडा थाने को दे दी गयी है.

मृतक के पॉकेट से मिला कुंडा थाना क्षेत्र के विक्की कुमार के नाम से ड्राइविंग लाइसेंस

पुलिस ने आसपास के इलाके व रेलवे ट्रैक पर सिर की खोजबीन की, मगर कुछ पता नहीं चला. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह को स्टेशन के एक अधिकारी द्वारा उक्त स्थान के पोल संख्या 2/3-2/2 के रेलवे लाइन के पास एक शव होने की सूचना थाने में दी गयी. सूचना मिलने के बाद जसीडीह इंस्पेक्टर सत्येन्द्र प्रसाद, एसआइ शुभम गोप, एएसआई एनामुल कुजूर, उमेश पांडेय, आरपीएफ पदाधिकारी जवान सदल-बल पहुंचे औरजांच पड़ताल की. इधर आसपास के कई गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन को शव की पहचान नहीं कर सके. पुलिस ने आशंका जतायी है कि युवक ने संभवत: रेलवे ट्रैक पर आकर आत्महत्या की होगी, जिससे उसका सिर ट्रेन में फंसकर आगे चला गया होगा. हालांकि, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. मृतक के बदन पर सफेद रंग की शर्ट, काला जैकेट व जींस था. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Also Read: देवघर में पांच हजार क्विंटल गेहूं के बीज की डिमांड, 500 क्विंटल ही आपूर्ति

Next Article

Exit mobile version