Deoghar News : दहिजोर गांव में मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
थाना क्षेत्र के दहिजोर गांव में शनिवार को भूदेव यादव (50 वर्ष) का शव पुलिस ने गांव के ही रामदेव पूजहर के खेत के पास से बरामद किया है. शव के पास पुलिस ने फांसी लगाने वाली रस्सी और एक गमछा बरामद किया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक शुक्रवार की शाम से ही गायब थे.
प्रतिनिधि, मोहनपुर : थाना क्षेत्र के दहिजोर गांव में शनिवार को भूदेव यादव (50 वर्ष) का शव पुलिस ने गांव के ही रामदेव पूजहर के खेत के पास से बरामद किया है. शव के पास पुलिस ने फांसी लगाने वाली रस्सी और एक गमछा बरामद किया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक शुक्रवार की शाम से ही गायब थे. उनके परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की जा रही थी. इस क्रम में शनिवार को घर से करीब तीन सौ मीटर दूर स्थित प्लास के पेड़ के पास भूदेव गिरा मिला. उस पर एक महिला की नज़र पड़ी, तो उन्होंने परिजनों को इसकी जानकािरी दी. सूचना मिलते ही दर्जनों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. वहां देखा कि भूदेव जमीन पर पड़ा हुआ है. वहीं गले में रस्सी और पेड़ में भी रस्सी लटकी हुई है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार, पूर्व मुखिया भगीरथ राउत, राजद युवा जिलाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे. इधर, पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक के गले में रस्सी के दाग और शरीर में चोट के निशान हैं. इससे आशंका है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी हत्या कर साक्ष्य को छुपाने की नीयत से फांसी का रूप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के परिवार में पत्नी, एक पुत्र, दो पुत्री व बुढ़ी मां हैं. भुदेव ही घर का एकमात्र कमाने वाला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है