प्रतिनिधि, मोहनपुर. रिखिया थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव स्थित पलाश के जंगल से पुलिस ने एक 22 वर्ष युवक का शव पेड़ में फांसी से झूलता हुआ बरामद किया है. युवक की पहचान रतनपुर गांव निवासी बाबूलाल कुमार यादव के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव का फंदे से उतार कर पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है की युवक पिछले कई महीनों से नशे का आदि हो चुका था. युवक को शराब पीने की लत पड़ गयी थी, जिससे उसकी दिमागी हालत खराब हो गयी थी. बताया जाता है कि गुरुवार को शराब के नशे में परिजनों से आपसी विवाद के बाद युवक घर से देर शाम को निकला था. लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटा. देर रात से ही मृतक के पिता जतन यादव व घर के अन्य परिवार के लोग ने उसकी खोजबीन कर रहे थे. लेकिन कहीं से किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली. इसके बाद शुक्रवार सुबह में थाना में गुमशुदगी का शिकायत दी गयी थी. वहीं कुछ देर बाद जंगल में एक युवक का शव फांसी में झूलता हुआ मिलने की जानकारी मिली. मौके पर परिजन पहुंचे तो उसकी पहचान की गयी. इसके बाद घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. घटना के बाद मृतक के पत्नी समेत पूरे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है