अज्ञात महिला का मिला शव, आंखें फोड़ी व गला भी रेता, दुष्कर्म कर हत्या की आशंका

जसीडीह थाना क्षेत्र के टाभाघाट मोड़ के पास स्थित कब्रिस्तान के समीप एक महिला का शव बरामद हुआ. अज्ञात अपराधियों ने एक 25 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से हत्या कर उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 6:35 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह.

जसीडीह थाना क्षेत्र के टाभाघाट मोड़ के पास स्थित कब्रिस्तान के समीप एक महिला का शव बरामद हुआ. अज्ञात अपराधियों ने एक 25 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से हत्या कर उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया था. शव को देखकर अंदेशा जताया गया कि महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या की गयी है. मृतका का गला धारदार हथियार से रेता हुआ था, उसकी दोनों आंखें फोड़ दी गयी थीं और एक कान कटा हुआ था. चेहरे को कपड़े से ढका गया था और उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे, जिससे दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका बढ़ गयी है. महिला की पहचान फिलहाल नहीं हो पायी है. घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि शायद महिला की हत्या कहीं और की गई थी और बाद में उसके शव को यहां लाकर फेंक दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा, जिसमें थाना प्रभारी रवि ठाकुर और अन्य अधिकारी शामिल थे. उन्होंने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया है. सूचना के अनुसार, सोमवार सुबह कुछ ग्रामीण उस इलाके से गुजर रहे थे, जब उन्होंने झाड़ियों से दुर्गंध महसूस की और देखा कि एक महिला का शव पड़ा है. इस घटना की जानकारी तुरंत थाना को दी गयी, जिसके बाद इंस्पेक्टर रवि ठाकुर, एसआई शिव कुमार, लखीराम मुंडा, विनोद कुमार, और एएसआई अजित कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के गांवों के कई लोग शव को देखने पहुंचे, परंतु किसी ने भी महिला की पहचान नहीं की. पुलिस का अनुमान है कि यह हत्या दो दिन पहले की गयी हो सकती है, और अपराधी ने साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को झाड़ियों में फेंक दिया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना का पूरा खुलासा संभव हो पायेगा. फिलहाल पुलिस इस रहस्यमयी हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है.——————————————————————————–

जसीडीह के टाभाघाट मोड़ स्थित कब्रिस्तान के पास की घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version