देवीपुर. थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में सोमवार को फंदे से झूलता मुर्गी दाना व्यवसायी के लाश को पुलिस ने बरामद किया है. बरामद शव की पहचान राजपुरा गांव निवासी पिंकू रवानी ( 32 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि पिंकू अपने काम धंधे को लेकर काफी परेशान था. वहीं, संदिग्ध अवस्था में मिली लाख की सूचना पाकर थाना प्रभारी संदीप कृष्ण, एएसआइ पंचम शर्मा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया लक्ष्मण मुर्मू भी घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों की मानें तो मृतक काफी मिलनसार स्वभाव का था. इस युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने पर लोग स्तब्ध हैं. वहीं, घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है