जसीडीह (देवघर), निषिद्ध मालवीय : देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव से अगवा नाबालिग बच्चे का शव गांव के समीप स्थित जंगल से बरामद हुआ. शव बच्चे के घर से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित जंगल में मिला है. बच्चा के पूरे शरीर पर जख्म का निशान पाया गया है. इसके साथ ही उसके दोनों आंखें फूटे हुए है. परिजनों का आरोप है कि गांव के चार व्यक्ति ने मेरे बच्चे को मार कर उसके शरीर में गर्म पानी डाल कर हत्या कर दिया है और साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को जंगल में फेंक दिया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गयी है.
खेलने के लिए घर से निकला छह वर्षीय आदित्य का जंगल में मिला शव
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह छह वर्षीय आदित्य कुमार अपने घर से सड़क पर खेलने निकला था, लेकिन काफी देर तक घर वापस नहीं लौटने पर बच्चे की मां नीतू देवी परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर खोजबीन शुरू की. लेकिन, आदित्य कहीं नहीं मिला. इसके बाद बुधवार को थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस भी अपने स्तर से से खोजबीन शुरू की, लेकिन उसे भी आदित्य नहीं मिला. गुरुवार की सुबह ग्रामीण जब जंगल की ओर शौच करने जा रहे थे, तो झाड़ी के पास एक बच्चा का शव देखा.
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
इसकी सूचना गांव के अन्य लोग समेत जसीडीह थाना को दिया गया. सूचना मिलते ही एएसआई शशिभूषण राय दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया. इसके बाद शव की पहचान मृतक के पिता लुटन राणा और दादा सुखदेव राणा ने अपने पुत्र के रूप में किया.
Also Read: झारखंड : बोकारो के डुमरी-नावाडीह मुख्य मार्ग पर पलटा ट्रक, मच गयी सरसों तेल की लूट
बच्चे के पिता को अंजाम भुगतने की मिली थी धमकी
मृतक बच्चे के पिता ने बताया कि वह सूरत में रह कर काम करता है. तीन साल पहले गांव के एक व्यक्ति ने पैसे मांगा था जिसे मना करने पर दुश्मनी करने लगा. 15-20 दिन पूर्व में फोन कर जान मारने का धमकी और अंजाम बुरा होने की बात कही थी. इधर, घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है तथा पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.