20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में फंदे से झूलती मिली विवाहिता की लाश, परिजन ससुराल वालों पर लगा रहे हैं हत्या का आरोप

देवीपुर थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव में विवाहिता की लाश मिली है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और लोगों से घटना को लेकर पूछताछ की है.

देवीपुर. देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतपुर गांव में घऱ में पंखे से झूलती विवाहिता की लाश मिली है. कमरे में विवाहिता के आत्महत्या करने की सूचना मिलने के बाद आसपास के कई लोग मौके पर जमा हो गये. वहीं लोगों ने तत्काल घटना की सूचना देवीपुर पुलिस को दी. सूचना पर देवीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को ग्रामीणों की मदद से फंदे से उतारा गया. मृतिका की पहचान जीतपुर गांव निवासी सफीना खातून ( 27 वर्ष ) के रूप में हुई है. वहीं इस घटना से क्षेत्र में कई तरह की चर्चा होने लगी. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अशोक कुमार ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और घर में उपस्थित महिला से घटना की जानकारी ली. मृत विवाहिता की 70 वर्षीय विधवा सास ने पुलिस को बताया कि मृतका ने सुबह में घऱ का काम करके, गाय व बकरी को घर के सामने मैदान में रोज की तरह चरने के लिए खूंटे में बांध दिया था. वहीं अपने तीनों बच्चों को खेलने के लिए खिलौना दे दिया. इस बीच अपने कमरे में चली गयी. काफी देेर नहीं दिखाई देने पर कमरे में उसे फंदे से लटकता हुआ देखा. इधर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच पंचायत हुई थी. पंचायत के बाद सब ठीक ठाक चल रहा था. पति पत्नी में मामला सुलह के बाद पति जिब्रेल अंसारी कमाने के लिए एक माह पूर्व ही बाहर चला गया था. वहीं मौत की सूचना मिलते ही मृत महिला के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. मृत विवाहिता के परिजन ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे थे. पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसकी बेटी को तंग तबाह करते रहते थे. जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें