चितरा के शिमला गांव के समीप जोरिया से पुलिस ने बरामद किया युवक का शव
देवघर के चितरा थाना क्षेत्र में शिमला गांव के समीप जोरिया से मिले युवक के शव मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. खोजी कुत्ते की मदद से पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
चितरा . थाना क्षेत्र के काशीडीह शिमला गांव स्थित जोरिया किनारे से मंझलीबाद गांव निवासी शूकर यादव ( 22 वर्ष ) का शव चितरा पुलिस ने बरामद किया है. युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. मालूम हो कि जोरिया में शव मिलने की सूचना मिलते चितरा थाना प्रभारी संतोष कुमार, एएसआइ सच्चिदानंद सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव अपने कब्जे को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. घटना की सूचना पाकर सारठ एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा भी पहुंचे और जांच की. इस संबंध में मृत युवक के पिता हृदय यादव ने बताया कि गुरुवार की रात बड़बाद गांव शादी का निमंत्रण खाने के लिए गया था. निमंत्रण खाकर आने के बाद वह बड़बाद गांव स्थित घर सोने के लिए चला गया. सुबह मंझलीबाद गांव स्थित घर नहीं आने पर उसकी मां दूसरे के घर खोजने के लिए गयी, जहां वह नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की. बताया कि बाद में घटना की जानकारी मिली. पिता ने आरोप लगाया है कि मेरे बेटे को बुरी तरह मारपीट कर निर्मम हत्या कर दी गयी. कहा कि उसके चेहरे पर मारपीट करने के गहरे जख्म है. पिता ने कहा कि बेटे की आंख भी फोड़ दी थी, साथ ही कहा कि शव देखने से पता चलता है कि बेटे के हाथ बांध दिये थे और गले में गमछा लगा हुआ था. पिता ने बताया कि उनका बेटा खलासी का काम करता था. गुरुवार को ही वह घर आया था. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने दुमका से डॉग स्क्वायड टीम बुलायी और शुक्रवार की शाम जांच पड़ताल की. इस संबंध में सारठ एसडीपीओ ने कहा कि तीन नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कर करवाई की जा रही है. कहा कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. कहा कि डॉग स्क्वायड टीम से मदद ली जा रही है. हत्या में संलिप्त आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है