सटकी गांव के पास से युवक का शव बरामद, दोनो हाथों में करंट से झुलसने के मिले निशान
पालोजोरी के सटकी गांव इलाके में बिजली पोल के निकट युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. करंट लगने से युवक की मौत होने की आशंका जतायी जा रही है.
पालोजोरी . खागा थाना क्षेत्र के सटकी गांव के बाहर बिजली पोल के निकट से सोमवार की सुबह एक युवक का शव बरामद होने से ग्रामीणोें की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. युवक का दोनों हाथ झुलसा हुआ था और जहां से शव बरामद हुआ था वहां पर बिजली का तार भी पड़ा हुआ था. मृतक की पहचान पालोजोरी थाना क्षेत्र के पहरूडीह पंचायत के पहरूडीह गांव निवासी मुर्सेद मियां के पुत्र शमशेर अंसारी ( 30 वर्ष ) के रूप में हुई है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है कि कैसे वह हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस दौरान उसका साथी वहां से फरार हो गया. सोमवार की सुबह लोगों ने उसका शव वहां पड़ा देखा और ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही खागा थाना प्रभारी मणिलाल सिंह ने त्वरित कारवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया और मृतक के परिजनों को घटनास्थल पर बुलाकर पहचान करायी. वहीं इस मामले में मृतक के परिजन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थे. वहीं आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन पूर्व ही घटनास्थल वाले इलाके के 15 पोल से बिजली तार की चोरी हुई है. लोगों ने आशंका जतायी है कि बिजली तार गिरोह की वजह से घटना घटी होगी. हालांकि समाचार भेजे जाने तक परिजनों ने थाने में कोई आवेदन नहीं दिया था. वहीं घटना को लेकर पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया बिजली का करंट लगने से युवक की मौत होना प्रतीत होता है. वहीं युवक अपने गांव से लगभग 10 से 12 किमी दूर क्यों और क्या करने आया था यह अनुसंधान व जांच का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है