शाम में निकलनी थी भाई की बारात, फंदे से लटका मिला युवक का शव

रिखिया थानांतर्गत रामपुर आदर्श कॉलनी मुहल्ले के एक युवक का शव पुनसिया मोहली टोला में फांसी के फंदे से लटका मिला. परिजन उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 1:31 AM

देवघर : रिखिया थानांतर्गत रामपुर आदर्श कॉलनी मुहल्ले के एक युवक का शव पुनसिया मोहली टोला में फांसी के फंदे से लटका मिला. परिजन उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम रोशन कुमार सिन्हा (27 वर्ष) है, जो आदर्श कॉलनी रामपुर मुहल्ले का निवासी बताया जा रहा है. मुहल्ले वालों की मानें तो शाम में उसके भाई की बारात जसीडीह के एक मैरेज गार्डेन में जानेवाली थी. परिजन सहित मुहल्लेवासी बारात जाने की तैयारी में जुटे थे. इसी बीच रोशन का शव मिलने की खबर आयी और सारी खुशियां अचानक मातम में बदल गयी. मुहल्ले वालों के अनुसार रोशन मूल रूप से बिहार के जमुई जिले के झाझा के पास चाईं गांव का रहनेवाला था. मामले की जानकारी पाकर परिजन पहुंचे और युवक की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए फांसी के फंदे में लटका देने का आरोप लगा रहे हैं. उधर, रिखिया थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version