करौं : रात में खेत-बहियार में मछली पकड़ने गये युवक की लाश मिली, पुलिस ने शव कब्जे में लिया
करौं के बुढुवाटांड गांव में रात के समय मछली पकड़ने गये युवक की लाश खेत में मिलने के बाद परिजन शोक में हैं. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा.
करौं . थाना क्षेत्र के बुढुवाटांड़ गांव में जाल लेकर मछली पकड़ने गये 28 वर्षीय अरुण दास नामक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पाते ही काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये. घटना के संबंध में परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि अरुण बीते रात को जाल लेकर खेत बहियार में मछली मारने गया था, जब देर रात तक वह घर नहीं आया तो ग्रामीण उन्हें ढूंढने के लिए निकल पड़े. बताया कि हमलोग जब बहियार पहुंचे तो देखा वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. ग्रामीणों के सहयोग से उसे उठाकर घर लाया गया. वहीं घटना की सूचना पंचायत के मुखिया रविदास को भी दी गयी. मुखिया ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की. बताया जाता है कि मृतक की पत्नी के अलावा तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं आसपास के घरों में भी मातम छाया हुआ है. बताया कि पिछले तीन दिनों से बारिश के कारण युवक छोटी मछली पकड़ने के लिए बहियार जाल लेकर गया हुआ था. इधर सूचना पाकर समाजसेवी अजीत सिंह पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया. इस संबंध में थाना प्रभारी अमर कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सही जानकारी मिल सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है