मधुपुर . थाना क्षेत्र के नवापतरो रेलवे पुल के नीचे नदी से गुरुवार को एक 20 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है. घटना के संबंध में ग्रामीणों की सूचना पर थाना के सब इंस्पेक्टर रूपेश कुमार व एएसआइ सुमीत कुमार के अलावा आरपीएफ मधुपुर पोस्ट के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो पायी है. युवक ने काला टी शर्ट व सफेद जींस पहन रखा है. मृतक के पास से ऐसे कुछ दस्तावेज नहीं मिले है कि उसकी पहचान की जा सके. फिलहाल शव की पहचान होने तक पोस्टमार्टम हाउस के शीतगृह में 72 घंटे तक शव रखने को कहा गया है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि किसी अज्ञात ट्रेन में सफर के दौरान रेलवे ब्रिज के नीचे से युवक गिर गया होगा और उसकी मौत हो गयी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है