देवघर : रेलवे ट्रैक पर घंटों पड़ा रहा युवक का शव, कई ट्रेनें हुई पार,रेलवे बाेर्ड की अधिसूचना का नहीं दिखा असर

देवघर के मदनकट्टा और विद्यासागर स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. इसके बाद घंटों रेलवे ट्रैक पर युवक का शव पड़ा रहा. इस दौरान कई ट्रेनें यहां से गुजर गयी. जबकि, रेलवे बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर बताया कि रेलवे ट्रैक के बीच में शव रहने पर ट्रेन का परिचालन नहीं होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2023 12:23 AM

मधुपुर (देवघर), बलराम : देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनकट्टा व विद्यासागर स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद युवक का शव घंटों रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा और उसके ऊपर से ट्रेनें गुजरती रहीं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से करमाटांड़ के अभिषेक कुमार रेखान की मौत हो गयी. शव की तलाशी के बाद मृतक के पॉकेट से मिले पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए पुलिस ने उसकी पहचान की.

शाम साढ़े सात बजे दी सूचना, रात 11.40 बजे हटाया गया शव

बताया जाता है कि युवक की मौत की सूचना कंट्रोल रूम के माध्यम से शाम करीब साढ़े सात बजे मधुपुर आरपीएफ व अन्य को दी गयी, जिसमें बताया गया कि रेलवे पोल संख्या 277/18-20 के निकट डाउन रेल पटरी पर युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना पाकर रेल पुलिस ने लोकल थाना को जानकारी दी. इसके बाद मधुपुर आरपीएफ घटनास्थल पहुंची. वहां जाकर आरपीएफ ने नजदीकी थाना करमाटांड़ पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद करमाटांड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तभी उसकी पहचान हुई. इसके बाद घटनास्थल पर करमाटांड़ थाना की पुलिस ने सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद शव को रात्रि करीब 11.40 बजे रेलवे ट्रैक से हटाया गया. इस बीच शाम 7:30 बजे से 11.40 बजे तक डाउन में शव के ऊपर से बलिया एक्सप्रेस, रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, पाटलीपुत्र एक्सप्रेस व मिथिला एक्सप्रेस गुजर गयी.

रेलवे बोर्ड की अधिसूचना का असर नहीं

इधर, सूचना पर मृतक के परिजन भी थाना पहुंचे और शव की शिनाख्त की. मृतक के परिजनों के बयान पर करमाटांड़ थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. बता दें कि रेलवे बोर्ड ने अधिसूचना जारी की है जिसमें कहा है कि रेलवे ट्रैक के बीच में शव रहने पर ट्रेन का परिचालन नहीं होगा.

Also Read: Indian Railways News: एक मई से चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, टाइम टेबल जारी

मामला लोकल पुलिस का : मधुपुर रेल थाना प्रभारी

इस संबंध में मधुपुर रेल थाना प्रभारी बीएन ठाकुर ने कहा कि स्टेशन मास्टर या किसी भी ट्रेन के चालक द्वारा उनके थाना को मेमू नहीं दिया गया है. हालांकि, यह मामला भी आउटर सिग्नल के बाहर रहने के कारण लोकल पुलिस का है.

Next Article

Exit mobile version