देवघर : रेलवे ट्रैक पर मिला शव कुंडा के युवक का, बिहार पुलिस में हो चुका था चयन
परिजनों के अनुसार, विक्की का बिहार पुलिस में चयन भी हो चुका था और उसके कागजात की जांच की प्रक्रिया बाकी थी. बुधवार की शाम को विक्की शादी समारोह में शामिल होने की बात कह कर घर से निकला था, जो रात तक नहीं लौटा.
देवघर : शुक्रवार को जसीडीह थाना क्षेत्र के बदनाटिल्हा के समीप रेलवे ट्रैक के पास से मिले सिरकटे शव की पहचान कर ली गयी है. मृतक विक्की कुमार कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग का रहनेवाला था. हालांकि, पुलिस को अबतक उसका सिर नहीं मिल सका है. प्राइवेट बस स्टैंड के पास चाय की दुकान चलाने वाले पिता नंदकिशोर साह को अखबार पढ़ने पर उसमें लाइसेंस में विक्की के नाम व पते की जानकारी हुई और वह जसीडीह थाने पहुंचे. परिजन द्वारा फोटो दिखाने पर उसकी पहचान कर ली गयी.
अबतक नहीं मिला सिर, परिजनों ने पुलिस से लगायी गुहार
इसके बाद पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों के अनुसार, विक्की का बिहार पुलिस में चयन भी हो चुका था और उसके कागजात की जांच की प्रक्रिया बाकी थी. बुधवार की शाम को विक्की शादी समारोह में शामिल होने की बात कह कर घर से निकला था, जो रात तक नहीं लौटा. परिवार के सदस्यों ने उसकी काफी खोजबीन भी की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी. परिजनों के अनुसार, विक्की ने आत्महत्या की है, हालांकि, इसके पीछे की वजह नहीं बतायी गयी है. पुलिस से विक्की के सिर को बरामद करने की मांग की गयी है.
Also Read: देवघर : रेलवे ट्रैक पर मिला शव, सिर गायब, पुलिस ने सिर की खोजबीन की, पर नहीं चला पता