जसीडीह-झाझा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

जसीडीह-झाझा स्टेशन के बीच रेलवे ब्रिज के समीप पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है. परिजनों ने शव की पहचान कर ली है. परिजनों के मुताबिक युवक तनाव में था और उसने आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 6:35 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह-झाझा स्टेशन के बीच मानिकपुर सरासनी रेलवे ब्रिज के समीप शनिवार को रेलवे ट्रैक से जसीडीह पुलिस ने एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ मिला है. शव की पहचान जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी मिथिलेश शर्मा के रूप में हुई है, छोटू शर्मा नामक युवक ने शव की पहचान की है और दिवंगत को अपना बड़ा भाई बताया. घटना की सूचना पाकर जसीडीह थाना के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इसके बाद शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह को स्टेशन के अधिकारी ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उक्त स्थान के अप लाइन के पोल संख्या 326/13-15 के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही जसीडीह थाना के एएसआइ उमेश पांडे, आरपीएफ एएसआई श्यामल दत्तो जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि मिथिलेश मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. एक दिन पहले पति पत्नी में विवाद हुआ था.जिसे लेकर वह काफी टेंशन में था. शनिवार की सुबह को वह घर से निकला था. इसके बाद लोगों को जानकारी मिली कि रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है.सूचना मिलते ही परिजनों ने पहुंच कर शव की पहचान की. घटना से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.पुलिस ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि संभवत युवक ने रेलवे ट्रैक पर आकर आत्महत्या कर ली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला का खुलासा किया जायेगा. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version