Deoghar news : ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
मधुपुर रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन फ्लाई ओवरब्रिज के निकट ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. रेल थाना के अधिकारियों ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को शव को सौंप दिया है.
मधुपुर . स्थानीय रेलवे स्टेशन के निमार्णाधीन फ्लाई ओवरब्रिज के निकट ट्रेन से कटकर 38 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर रेल थाना के एसआई दिवाकर चौधरी, एएसआई रवि टुडू, आरक्षी मुकेश दास व दिवाकर दास समेत आरपीएफ के एएसआई बीके पांडे व रामा शंकर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद पंचनामा कर शव को रेलवे ट्रैक से हटाया. मामले में रेल थाना प्रभारी कार्तिक कुमार महतो ने बताया कि मृतक की पहचान मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के रामपुर खरजोरी निवासी अमृत राणा (38 वर्ष ) के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी स्टेशन पर पहुंचे. रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है. बताया कि जिस जगह घटना हुई है. वहां अवैध रूप से लोगों का आवाजाही होती हैं. संभावना है कि रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी है. बताया जाता है कि युवक गांव से दवा लेने के लिए मधुपुर बाजार आया हुआ था. मृतक को दो लड़के व दो पुत्रियां है. घटना के बाद परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है. रेल पुलिस परिजनों के बयान पर थाना में यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है