देवघर : दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा में रहकर बीसीए की पढ़ाई कर रहे देवघर के छात्र राजमणि का शव रविवार दोपहर बाद विलियम्स टाउन मुहल्ला स्थित घर लाया गया. शव के यहां पहुंचते ही मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गयी तथा पड़ोसियों समेत रिश्तेदारों की भीड़ जुट गयी. उसका अंतिम संस्कार शिवगंगा स्थित मुक्तिधाम में किया गया. जानकारी के अनुसार, राजमणी ग्रेटर नोएडा में अपनी बड़ी बहन के साथ रह कर बीसीए सेंकेंड ईयर में पढ़ाई कर रहा था. वहीं उसकी बड़ी बहन सिविल सर्विसेज की तैयारी करती है. शुक्रवार दोपहर में राजमणी ने देवघर में रह रही दूसरी बहन से व्हाट्सप्प पर बात भी की थी. उसी शाम करीब 7:30 बजे उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी. जिस वक्त राजमणि ने खुदकुशी की, उस समय उसकी बड़ी बहन घर पर नहीं थी. घर पहुंचते ही उसने अपने भाई को फंदे से लटका हुआ पाया. इसके बाद पड़ोसियों ने सूरजपुर थाना इलाके के बीटा सेक्टर पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा दिया. राजमणी दो बहनों में अकेला भाई था और विलियम्स टाउन इलाके के बीएड कॉलेज के समीप का रहनेवाला था. मूल रूप से इनका परिवार बांका जिले के चपरी गांव का रहनेवाला है.
जसीडीह स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर एक यात्री ट्रेन में सवार होने के दौरान गिर कर घायल हो गया. उसे जसीडीह आरपीएफ ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर लगी बैद्यनाथधाम-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन में एक वृद्ध यात्री सवार हो रहा था. इसी दौरान अचानक वह गिर कर घायल हाे गया. घायल की अबतक पहचान नहीं हो सकी है.
Also Read: देवघर : जहां सांसद डॉ निशिकांत थे प्रभारी, वहां चार सीट जीत गयी भाजपा