देवघर कॉलेज परिसर में मिली युवक की लाश, बोरे में बंद कर कुएं में फेंका गया शव

देवघ कॉलज परिसर में युवक की लाश मिली है. युवक की लाश को बोरे में बंद कर कुएं में फेंक दिया है.

By Kunal Kishore | May 1, 2024 7:28 PM

देवघर कॉलेज परिसर में एक अज्ञात युवक का शव मिला है. जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर कॉलेज परिसर स्थित एक कुएं में एक बोरे में बंद कर लाश फेंकी हुई मिली है. इस घटना की सूचना सबसे पहले स्थानीय लोगों को मिली. लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी.

क्या है मामला ?

दरअसल, देवघर कॉलेज में एक अज्ञात युवक के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने के बाद नगर थाने के गश्ती दल पदाधिकारी एसआई प्रेम टुडू पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर रहे हैं. घटना को देख कर लगता है कि अपराधियों ने अज्ञात युवक की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए युवक की लाश को कुएं में फेंक दिया होगा. युवक का शव बोरे में बंद कर कुएं में फेंकने से पता चलता है कि पहले उसकी हत्या की गई होगी और फिर उसे बोरे में बंद कर कुएं में फेंक दिया है.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने कुएं से लाश निकालने में कामयाबी मिल गई है. पुलिस ने जब बोरे से लाश को बाहर निकाला तो मृतक के चेहरे पर जख्म के निशान हैं. मृतक के मुंह को साड़ी से बांध दिया गया था और दोनों हाथों को पीछे कर बांध दिया था. मृतक ने स्काई ब्लू रंग की सर्ट व जिंस पहना हुआ था. हालांकि, मृत युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. शव की जांच हो जाने के बाद मृतक की पहचान और मौत के कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

Also Read : हत्या के दोषी युवक को उम्रकैद, 20 हजार जुर्माना भी

Next Article

Exit mobile version