देवघर के प्रथम विधायक भुवनेश्वर पांडेय की मनायी गयी पुण्यतिथि
रोहिणी स्थित शशिभूषण राय पुस्तकालय परिसर में मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी सह देवघर विधानसभा के प्रथम विधायक सह आजीवन मुखिया रहे भुवनेश्वर पांडेय की 26वीं पुण्यतिथि मनायी गयी.
प्रतिनिधि, जसीडीह रोहिणी स्थित शशिभूषण राय पुस्तकालय परिसर में मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी सह देवघर विधानसभा के प्रथम विधायक सह आजीवन मुखिया रहे भुवनेश्वर पांडेय की 26वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर समाजसेवी, बुद्धिजीवियों व उनके परिजनों के साथ-साथ अन्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान बीरबल पांडे ने बताया की भुवनेश्वर पांडेय का निधन छह अगस्त 1998 को हुआ थो. वे 1936 में किसान, मजदूर व युवाओं को साथ लेकर प्रगतिशील नौजवान सभा का गठन किये थे. साथ ही उन्होंने ग्राम उत्थान मंच, देश भक्त पार्टी सहित अन्य छोटे-बड़े संगठन बनाकर सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का काम किये. 1939 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के संपर्क में आये व संताल परगना में फारवर्ड ब्लॉक की आधारशिला रखी थी. आजादी के बाद 1952 के आम चुनाव में पंडित विनोदानंद झा को हराकर विधानसभा के प्रथम विधायक बने थे. इसके साथ ही रोहिणी पंचायत के आजीवन मुखिया बने रहे थे. पुण्यतिथि कार्यक्रम में संतोष वर्णवाल, धीरेंद्र पांडे, धर्मेंद्र साह, सुरेश ठाकुर, अनूप झा, कृष्णकांत वर्णवाल, शंभू झा, अमृत पांडे, त्रिलोचन पांडे, रमेश वर्णवाल, दिव्यांशु कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है