Jharkhand News: देवघर में 2 पुलिसकर्मी मौत मामले में महिला समेत 8 आरोपी गये जेल, 3 प्राथमिकी दर्ज
देवघर के श्यामगंज रोड़ इलाके में हुई मुठभेड़ मामले में पुलिस ने एक महिला सहित आठ आरोपियों को जेल भेज दिया. इस मामले को लेकर डीआईजी, एसपी सहित अन्य घंटों जांच पड़ताल कर रहे हैं.
Jharkhand News: देवघर के श्यामगंज रोड इलाके में हुई आपराधिक मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों की शहादत के चौथे दिन बुधवार 15 फरवरी, 2023 को एक महिला समेत आठ आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इससे पूर्व आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की गयी. इसके बाद आरोपी पुट्टी देवी सहित सुधाकर सुमन झा, विशाल कुमार, प्रियांशु, प्रियेश कुमार, दशरथ कुमार, आनंद कुमार व देवीलाल हेंबरम के नाम शामिल हैं. जेल भेजे जाने से पहले इन सभी आरोपियों की मंगलवार की दोपहर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच एवं कोरोना जांच कराया गया था.
पुलिस ने जब्त किया है ये समान
घटना के दिन नगर थाना के पुलिस टीम ने श्यामगंज रोड स्थित घटनास्थल स्थित आठ खोखा, दो पिलेट, एक मुठ लगा तलवार, दो चाकू, 25 जिंदा कारतूस, एक बुलेट, एक स्कूटी आदि बरामद किया है. आरोपियों को जेल भेजे जाने से पूर्व जब्त किये गये सामग्रियों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया.
घटना को लेकर दर्ज की गयी है तीन प्राथमिकियां
– पहली प्राथमिकी (कांड संख्या-60/23) पप्पू सिंह की पत्नी पुट्टी देवी के आवेदन पर दर्ज किया गया
-दूसरी प्राथमिकी (कांड संख्या-61/23) नगर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा के बयां पर दर्ज हुआ और
– तीसरी प्राथमिकी (कांड संख्या-62/23) सुधाकर सुमन झा की शिकायत पर दर्ज की गयी है.
डीआईजी के निर्देश पर चल रही जांच
घटना को लेकर संताल परगना रेंज, दुमका के डीआइजी सुदर्शन कुमार मंडल खुद पूरी घटना पर नजर बनाये हुए हैं. इसी कारण शनिवार की देर रात हुई मुठभेड़ के बाद से ही डीआईजी लगातार चार दिनों तक देवघर में कैंप किये हुए थे. इसी क्रम में मंगलवार को दोपहर तीन बजे से रात के 10 बजे तक डीआईजी और एसपी सुभाष चंद्र जाट नगर थाना में सभी आरोपियों समेत थाना प्रभारी केके कुशवाहा, एसआई संजीत कुमार, सुरक्षाकर्मी दिनेश किस्कू एवं अन्य से बारी-बारी से पूछताछ करते रहे. मगर मंगलवार की देर रात तक पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी, जिसके कारण आरोपियों को जेल नहीं भेजा जा सका.
क्या है मामला
बता दें कि शनिवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के श्यामगंज रोड इलाके के अंडापट्टी में हुई मुठभेड़ में देवघर जिला बल के दो पुलिसकर्मियों (पीरपैंती लकड़ाकोल निवासी आरक्षी 303-संतोष कुमार यादव एवं साहिबगंज निवासी आरक्षी 861-रवि कुमार मिश्रा) की मौत के बाद नगर थाना में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज हुई है. हालांकि, घटना के सिलसिले में पुलिस ने आठ-10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने के बाद न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया.