देवघर सेंट्रल जेल के कैदी की मौत, सदर अस्पताल में चल रहा था इलाज
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान देवघर सेंट्रल जेल के एक कैदी कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग निवासी 58 वर्षीय पलटू महतो की मौत हो गयी. बताया जाता है कि तीन नवंबर को कुंडा थाने की पुलिस द्वारा मारपीट के आरोप में उसे जेल भेजा गया था.
वरीय संवाददाता, देवघर : सदर अस्पताल में इलाज के दौरान देवघर सेंट्रल जेल के एक कैदी कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग निवासी 58 वर्षीय पलटू महतो की मौत हो गयी. बताया जाता है कि तीन नवंबर को कुंडा थाने की पुलिस द्वारा मारपीट के आरोप में उसे जेल भेजा गया था. इसके बाद 12 नवंबर को जेल में उसकी तबीयत बिगड़ गयी, तो जेल प्रशासन द्वारा उसे 12 नवंबर को 6.45 बजे शाम में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में 21 नवंबर की सुबह 07:00 बजे उसकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के बड़े पुत्र फाल्गुनी यादव ने बताया कि मारपीट कर पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. घटना को लेकर कुंडा थाना में मामला भी दर्ज कराया गया था. दूसरे पक्ष की ओर से भी मामला दर्ज कराया गया, जिसमें उसके पिता को भी आरोपित बनाया गया था. इसके बाद कुंडा थाने की पुलिस द्वारा उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. बेटे के मुताबिक, मारपीट में उसके पिता को अंदरूनी चोट लगी थी. इसी वजह से जेल में उनकी तबीयत बिगड़ी, तो उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इधर, सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा मौत की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. ————————————- तीन नवंबर को कुंडा थाने से भेजा गया था जेल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है