टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में छात्रों ने मनाया संविधान दिवस

छात्र-छात्राओं के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 8:18 PM
an image

मधुपुर. शहर के बावन बीघा स्थित चाणक्या टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने संविधान दिवस समारोह पूर्वक मनाया. इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक व छात्रों ने बाबासाहेब आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकों ने बताया कि भारत का संविधान देश की आत्मा है. संविधान ने देश को एक संपूर्ण, प्रभुत्व, समाजवादी, पथनिरपेक्ष व लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए प्रेरित करती है. देश को अनेकता में एकता का संदेश देता है. इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया गया. वहीं, छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली. मौके पर शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी व छात्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version