जमीन कारोबार में कर्ज में डूबे अधेड़ ने तनाव में खाया जहर, मौत

कर्ज में डूबे जलसार रोड निवासी एक व्यक्ति ने महाजनों के तगादा से परेशान होकर जान दे दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 9:05 PM

वरीय संवाददाता, देवघर नगर थाना क्षेत्र के जलसार रोड निवासी एक व्यक्ति की मोटी रकम जमीन कारोबार में डूब गयी और लगातार महाजनों के तगादा से वे मानसिक परेशान थे. इसी परेशानी में उसने जहर खा लिया और अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम नंदलाल चरण द्वारी (49 वर्ष) है. घटना बुधवार रात की है. परिजनों को नंदलाल द्वारा जहर खाने की गोली खाने की जानकारी हुई तो उन्हें देर रात में देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पत्नी चंदा देवी ने बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस को दिये बयान में कहा है कि जमीन कारोबार में पति का बहुत पैसा फंस गया, जिससे वे कर्ज में डूब गये थे. महाजन द्वारा लगातार उनके पति पर कर्ज वापसी का दबाव बनाया जा रहा था. इससे तनाव में आकर वह चार-पांच साल से घर से बाहर रहने लगे थे. करीब सालभर से वे रात के वक्त घर आना-जाना करते थे. 16 अक्तूबर की रात करीब 9:30 बजे उनके पति घर पर आये. कुछ देर तक बातचीत के बाद बेड पर सोकर वे टीवी देखने लगे. इस बीच चंदा लक्खी पूजन में दूसरे कमरे में गयी. रात करीब 11:30 बजे पति को पेट दर्द व बेचैनी होने लगी तो पुत्र ने परिजनों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया था. डॉक्टर ने कीटनाशक खाने की बात कहते हुए इलाज शुरू कर दी थी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version