जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण 22 दिसंबर को

रेड क्रॉस में कार्यकारिणी व सलाहकार समिति की बैठक में लिया निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 10:57 PM

मधुपुर. शहर के पनाहकोला स्थित भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी परिसर में रविवार को सोसायटी के कार्यकारिणी व सलाहकार समिति के सदस्यों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता फैयाज कैशर ने की. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मधुपुर के नवनिर्वाचित विधायक सह संस्था के उपाध्यक्ष हफीजुल हसन व सारठ से नवनिर्वाचित विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के विजयी होने पर सम्मान व अभिनंदन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. वहीं, संस्था द्वारा बढ़ते ठंड को देखते हुए आजीवन सदस्यों के सहयोग से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण 22 दिसंबर को करने का निर्णय लिया गया. सचिव महेंद्र घोष ने कहा कि बैठक में एंबुलेंस के संचालन को लेकर तीन सदस्य की एक टीम बनायी गयी है, जिसकी जिम्मेवारी एनुल होदा, मो शाहिद उर्फ फेकू व सुचेता घोष को दी गयी है. उन्होंने कहा कि जनवरी से ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर प्रारंभ किया जायेगा. संस्था के चुनाव को लेकर बताया कि संस्था का एक प्रतिनिधि मंडल देवघर उपायुक्त से मिलकर चुनाव जल्द करवाने के लिए वार्ता करेंगी. वहीं, उपस्थित अन्य सदस्यों ने भी अपनी राय रखी. धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार ने किया. मौके पर सुबल प्रसाद सिंह, सचिदानंद सिंह, हाजी अल्ताफ हुसैन, शाहिद आलमी, शारदा सिन्हा, शाहिद अल्मी, रंजन कुमार, सुल्तान अहमद दिलीप, मो असलम, शबिला अंजुम, सरोज शर्मा, राकेश वर्मा, अनिल शर्मा, राजेश कुमार साव आदि मौजूद थे. —————————————————————————- रेड क्रॉस में कार्यकारिणी व सलाहकार समिति की बैठक में लिया निर्णय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version