देवघर : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को उत्सव की तरह मनाने का हुआ निर्णय, घर-घर जलेंगे दीप

विभाग प्रचारक ने कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की, जिसमें जिले की सभी 194 पंचायतों के 1.25 लाख परिवारों तक आमंत्रण भेजने का लक्ष्य रखा गया. इसके लिए सभी 10 प्रखंडों तथा दो नगरों के विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष को संयोजक तथा कार्यवाह को कलश, आमंत्रण पत्रक भव्य मंदिर की तस्वीर और अक्षत सौंपे गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2023 11:42 PM

देवघर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में रविवार को समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए. बैठक में कहा गया कि तय कार्यक्रम के तहत 22 जनवरी को राम लला के निर्मित भव्य मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित किया जाना है. कार्यक्रम की शुरुआत विभाग संघचालक डॉ युगल किशोर चौधरी, जिला संघचालक गणेश लाल वर्णवाल, विभाग प्रचारक विगेंन्द्र तथा विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह सामाजिक समरसता प्रमुख मनोज चंद्रवंशी, जिला कार्याध्यक्ष डॉ गोपाल जी शरण ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. प्रांत सह सामाजिक समरसता प्रमुख ने कहा कि 14 वर्ष के वनवास के पश्चात जब प्रभु श्री राम अयोध्या लौटे थे, तो उस उपलक्ष्य में दीपावली मनायी जाती है. अब लंबे इंतजार के बाद अब प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में सुशोभित होने जा रहे हैं. इस पुण्य अवसर पर हर हिंदू परिवार को आमंत्रित करने के लिए अयोध्या से आमंत्रण कलश तथा अक्षत आया है, जिसे हर परिवार तक पहुंचना है. उक्त तिथि को हर परिवार को पर्व के रूप में मनाना है. उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि सभी को अपने आसपास के मंदिरों को राम मंदिर का स्वरूप समझकर उसे सजाना है तथा भजन व रामनाम संकीर्तन का कार्यक्रम करना है.


जिले की सभी 194 पंचायतों के 1.25 लाख परिवारों को आमंत्रित करने का है लक्ष्य

विभाग प्रचारक ने कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की, जिसमें जिले की सभी 194 पंचायतों के 1.25 लाख परिवारों तक आमंत्रण भेजने का लक्ष्य रखा गया. इसके लिए सभी 10 प्रखंडों तथा दो नगरों के विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष को संयोजक तथा कार्यवाह को सह संयोजक का प्रभार देते हुए उन्हें कलश, आमंत्रण पत्रक भव्य मंदिर की तस्वीर और अक्षत सौंपे गये. इसे लेकर स्वयंसेवकों को घर-घर पहुंचना है. बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दायित्व वान स्वयंसेवक, विभिन्न संगठनों के अधिकारी समेत सांसद डॉ निशिकांत दुबे, देवघर विधायक नारायण दास, सारठ विधायक रणधीर सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सभी ने राम कार्य में अपना तन, मन, धन अर्पण करने का संकल्प लिये. बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विद्या भारती, अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ, संस्कृत भारती, क्रीड़ा भारती, आरोग्य भारती, सेवा भारती, संस्कार भारती, किसान संघ, मजदूर संघ, विश्व हिंदू परिषद, अधिवक्ता परिषद, राष्ट्रीय सेविका समिति, भाजपा सहित संघ के 21 विभिन्न अनुसांगिक संगठनों के सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे.

Also Read: अयोध्या राम मंदिर: नवरत्नों के सुमेरू पर्वत पर विराजेंगे रामलला, 20 जनवरी से आम श्रद्धालुओं के दर्शन पर रोक

Next Article

Exit mobile version