बेलभरनी अनुष्ठान के साथ ही पंडाल और सजावट को भव्य बनाने पर रहेगा विशेष फोकस, जगत जननी पूजा समिति ने लिये निर्णय

दुर्गा पूजा तैयारी को लेकर जगत जननी पूजा समिति की हुई बैठक मधुपुर के रेलवे न्यू कॉलोनी में हुई. सदस्यों ने पूजा को धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 9:26 PM
an image

मधुपुर. शहर के रेलवे न्यू कॉलोनी स्थित श्रीश्री जगत जननी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में इस वर्ष दुर्गा पूजा भव्य व आकर्षक ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया. पूजा की शुरुआत में पहले बेलभरनी अनुष्ठान को पूरे धूमधाम के साथ मनाये जाने पर विचार विमर्श किया गया. पंडाल और सजावट की रूपरेखा क्या होगी उससे संबंधित बातों पर भी सदस्यों ने मंत्रणा की, साथ ही मंदिर के आसपास के जगह की साफ सफाई और प्रसाद वितरण स्थल को लेकर निर्णय लिये. पूजा को लेकर अन्य बिंदुओं पर भी समिति के पदाधिकारियों ने अपने-अपने सझाव दिये. समिति के अध्यक्ष ने बताया कि जिस प्रकार पहले की तरह भारतीय परंपरा के अनुसार पूजा पंडाल सबके आकर्षण का केंद्र रहता था, उसी परंपरा को कायम रखते हुए इस बार भी पंडाल को भव्य बनाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में सचिन रवानी, एसके पाठक, केकेपी राय, रवि शंकर, आरके सिंह, राजेश चौधरी, शम्भू तांती, अमित कुमार सन्नी, शिवपूजन राम, मेंडिस, दीपक कुमार यादव, राजेश यादव, विजय कुमार श्रीवास्तव, कुंदन कुमार झा, धर्मेंद्र कुमार, बासुकी प्रसाद यादव, जेपी यादव, सुबोध कुमार, अजय सिंह, विनोद प्रसाद, विनोद गोंड, शुभम सिंह, किशोर, अमरजीत, रामू हरि सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version