Deoghar News : झुग्गियों में रहनेवालों को सभी सुविधाएं देने का निर्णय
नगर निगम के सभागार में गुरुवार केा नगर स्तरीय अंतर विभागीय अभिसरण समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने की. बैठक में शहरी क्षेत्र की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को पेयजल, स्वच्छता, पोषण और स्वास्थ्य सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा हुई.
संवाददाता, देवघर : नगर निगम के सभागार में गुरुवार केा नगर स्तरीय अंतर विभागीय अभिसरण समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने की. बैठक में शहरी क्षेत्र की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को पेयजल, स्वच्छता, पोषण और स्वास्थ्य सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. उन्हें सभी तरह की सुविधा देने का निर्णय लिया गया. स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉ शर्मा ने सुझाव दिया कि शहरी क्षेत्र के कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. लोगों को स्वास्थ्य सुविधा केंद्र से जोड़ा जाये. जिला कार्यक्रम प्रबंधक समरेश कुमार सिंह ने कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए एक समावेशी दृष्टिकोण और समन्वय की आवश्यकता है. नगर निगम के सिटी मिशन मैनेजर हिमांशु शेखर ने कोर वर्किंग समिति गठित करने का सुझाव दिया. इसकी नियमित बैठक करने पर जोर दिया. सुनील कुमार ने कन्वर्जेंस कमेटी के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में देवघर स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉ प्रमोद कुमार शर्मा, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी रंजीत सिंह, जिला समाज कल्याण विभाग प्रतिनिधि मिनाक्षी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक समरेश कुमार सिंह, सिटी मिशन मैनेजर हिमांशु शेखर, डीपीसी प्रवीन सिंह, आइएमए सचिव डॉ गौरी शंकर, निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि, पीएसआइ इंडिया के राज्य प्रतिनिधि सुनील कुमार, शैलेंद्र पांडेय, प्रशांत सिंह, राजीव रंजन समेत विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए. हाइलाइट्स नगर स्तरीय अंतर विभागीय अभिसरण समिति की बैठक संपन्न
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है