मधुपुर को जिला बनाने के लिए अभियान चलाने का निर्णय
मधुपुर को जिला बनाने की मांग के लिए नागरिक समिति की बैठक हुई. सदस्यों ने सर्वसम्मति से अभियान को तत्काल तेज करने का निर्णय लिया.
मधुपुर.
शहर के पनाहकोला रोड स्थित भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय में रविवार को मधुपुर को जिला बनाने की मांग के लिए नागरिक समिति की बैठक हुई. सदस्यों ने सर्वसम्मति से अभियान को तत्काल तेज करने का निर्णय लिया. समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि वे पहले भी इस मुद्दे पर आवाज उठाते रहे हैं. बैठक में यह तय किया गया कि 6 अगस्त को मधुपुर एसडीओ और 8 अगस्त को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन को मांग पत्र सौंपा जायेगा. उन्होंने सभी समिति और मधुपुर के सक्रिय संगठन के सदस्यों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की. इस अवसर पर सुबल प्रसाद सिंह, अस्तानंद झा, कन्हैया लाल कन्नू, सचिदानंद सिंह, एनुल होदा, मो. शाहिद उर्फ फेकू, सरोज शर्मा, सुल्तान अहमद उर्फ दिलीप, प्रेम पाठक, मो. राजा, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.———————————————————छह अगस्त को मधुपुर एसडीओ व आठ अगस्त को मंत्री हफीजुल को मांग पत्र सौंपने का निर्णय
मधुपुर के सक्रिय संगठनों से भी की अभियान में शामिल होने की अपीलडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है